मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Laloo Yadav Nitish Kumar Corruption
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 जुलाई 2017 (14:37 IST)

लालू यादव नीतीश कुमार पर करेंगे बड़ा खुलासा

Laloo Yadav
पटना। आरजेडी के नेता लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा खुलासा करेंगे। महागठबंधन टूटने के बाद लालू यादव नीतीश पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। इधर लालू यादव को हाईकोट से भी झटका लगा है। खबरों के मुताबिक लालू यादव 3 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे।  आरजेडी का कहना है कि इस विस्फोटक खुलासे से नीतीश कुमार की अंतरात्मा जागेगी। 
हाईकोर्ट नीतीश सरकार के खिलाफ लालूप्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल की याचिका ख़ारिज कर दी। याचिका में बिहार में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल द्वारा नीतीश कुमार की जेडीयू को बुलाने के फैसले पर सवाल उठाया गया था। आरजेडी का तर्क था कि सबसे बड़ा दल होने के नाते उसे सरकार बनाने का न्योता मिलना चाहिए था। मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने दो अलग-अलग याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की।