मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. L&T tied up with IdeaForge
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (18:42 IST)

L&T ने आइडियाफोर्ज से किया करार, रक्षा क्षेत्र के लिए बनाएगा ड्रोन

L&T ने आइडियाफोर्ज से किया करार, रक्षा क्षेत्र के लिए बनाएगा ड्रोन - L&T tied up with IdeaForge
नई दिल्ली। निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने रक्षा उद्देश्यों में इस्तेमाल के लिए ड्रोन तथा अन्य संबंधित प्रणालियां बनाने के लिए मानवरहित ड्रोन बनाने वाली घरेलू कंपनी आइडियाफोर्ज के साथ करार किया है।

एल एंड टी ने बीएसई से कहा, रक्षा इस्तेमाल के लिए ड्रोन व अन्य संबंधित प्रणालियां बनाने के लिए एल एंड टी और आइडियाफोर्ज ने करार किया है।

दोनों कंपनियां अपनी क्षमताओं के संयुक्त इस्तेमाल से सुरक्षा व निगरानी को विस्तृत बनाने के लिए उच्च प्रौद्योगिकी वाले एकीकृत ड्रोन समाधान पेश करेंगी। दोनों कंपनियां ड्रोनरोधी समाधान भी पेश करेंगी।