• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kulbhushan Jadhav
Written By
Last Modified: जम्मू , बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (07:36 IST)

जाधव की सजा के खिलाफ पाक सुप्रीम कोर्ट में जाऊंगा : प्रो. भीम सिंह

Kulbhushan Jadhav
जम्मू। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष प्रो. भीम सिंह ने मंगलवार को कहा कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत की ओर से दी गई मौत की सजा के खिलाफ वह पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय में अपील करेंगे।
 
प्रो. सिंह ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत की ओर से कुलभूषण जाधव को मौत की सजा के खिलाफ वे लीगल एड समिति की ओर से वहां के उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की न्यायपालिका बेहद न्यायप्रिय है और जाधव के साथ न्याय किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता में गठित लीगल एड समिति में भारत और पाकिस्तान के नामी-गिरामी वकील हैं और इन्होंने दोनों देशों की जेलों में बंद कैदियों को नि:शुल्क कानूनी सलाह दी है और उनकी ओर से दायर याचिकाओं पर संज्ञान लेते हुए भारतीय उच्चतम न्यायालय ने लगभग 700 कैदियों को रिहा कर इन्हें पाकिस्तान को सौंपा हैं।
 
सिंह ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे इस मामले को हॉलैंड स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भी ले जाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
योगी सरकार ने लगाई समाजवादी पेंशन पर रोक