पतंजलि ने गूगल प्ले स्टोर से किम्भो ऐप फिर हटाया
नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने अपने मैसेजिंग ऐप 'किम्भो' को गूगल प्ले स्टोर से फिर हटा लिया। कंपनी ने इसका ‘ट्रायल’ संस्करण प्ले स्टोर पर डालने के एक दिन बाद ही हटा लिया है।
कंपनी ने आरोप लगाया कि यह स्वेदशी कंपनी के खिलाफ बहुराष्ट्रीय कंपनियों का षड्यंत्र है। कंपनी ने कहा कि ऐप जल्द ही वापस आएगा। पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारवाला ने ट्वीट में कहा कि पतंजलि किम्भो ऐप बहुराष्ट्रीय कंपनियों का षड्यंत्र का शिकार हुआ। हमें असुविधा के लिए खेद है। यह जल्द वापस आएगा।
उन्होंने ऐप को हटाने का कारण नहीं बताया है। उल्लेखनीय है कि पतंजलि ने कल किम्भो ऐप का ट्रायल संस्करण पेश किया था और कहा था कि पतंजलि 27 अगस्त को इसे आधिकारिक रूप से पेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 31 मई को पतंजलि ने किम्भो ऐप को पेश किए जाने के एक दिन बाद ही इसे गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटा लिया था। कंपनी ने कहा था कि इसे सिर्फ एक दिन ट्रायल के लिए जारी किया गया था। इस दौरान कई प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों ने ऐप में सुरक्षा खामियां उजागर कीं। (भाषा)