गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Patanjali Kimbho App
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 16 अगस्त 2018 (17:02 IST)

नए फीचर्स के साथ फिर आएगा पतंजलि का किम्भो एप, ट्रायल वर्जन ने मचाया था धमाल

Patanjali
नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद अपने मैसेजिंग एप 'किम्भो' को फिर से नए फीचर्स और प्लान के साथ जारी कर रही है। किम्भो एप 27 अगस्त को पेश किया जाएगा। 
 
किम्भो का ट्रायल संस्करण गूगल स्टोर पर डॉउनलोड के लिए डाल दिया गया है और इसे 27 अगस्त को फिर से पेश करने की योजना है। जल्द ही यह एप एपल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।
 
पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने अपने ट्वीट में कहा कि किम्भो एप नए और उन्नत फीचर्स के साथ तैयार है। पतंजलि 27 अगस्त को इसे आधिकारिक रूप से पेश करेगी। 
 
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 31 मई को पतंजलि ने किम्भो एप को पेश किए जाने के एक दिन बाद ही इसे गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से हटा लिया था। कंपनी ने कहा था कि इसे सिर्फ एक दिन ट्रायल के लिए जारी किया गया था। पहले 3 घंटे में 1.5 लाख लोगों ने इसे डाउनलोड किया। इस दौरान, कई प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों ने एप में सुरक्षा खामियां उजागर की।
 
पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारवाला ने कहा, 'हमने किम्भो का ट्रायल संस्करण गूगल प्ले स्टोर पर पेश किया है। लोगों से प्रतिक्रिया मांगी गई है और किसी भी गड़बड़ी में सुधार के लिए तैयार हैं।' उनके मुताबिक, यह पूरी तरह से सुरक्षित और स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है।