शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kerala rain Alert
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (23:53 IST)

मौसम विभाग ने केरल में 4 जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया, हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने केरल में 4 जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया, हो सकती है भारी बारिश - Kerala rain Alert
तिरुवनंतपुरम। मौसम विभाग ने अरब सागर में चक्रवाती तूफान के लिए अनुकूल मौसमी परिस्थितियां तैयार होने पर केरल के 4 जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
 
ऑरेंज अलर्ट के जरिए एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझीकोड जिलों में 31 अक्टूबर को 6 सेमी से 20 सेमी के बीच बारिश होने का संकेत दिया गया है, वहीं 10 अन्य जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है।
 
मौसम विभाग ने बताया कि लक्षद्वीप के लिए चक्रवाती तूफान की चेतावनी और ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने लोगों और अधिकारियों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि माहा नाम के चक्रवाती तूफान के तहत 30 से 50 किमी प्रतिघंटा हवा की रफ्तार रहने की उम्मीद है तथा यह वायु गति बढ़कर 75 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें
एनपीसीआईएल ने स्वीकारा, कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के एक कंप्यूटर में हुआ साइबर अटैक