शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kudankulam Nuclear Plant
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (00:13 IST)

एनपीसीआईएल ने स्वीकारा, कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के एक कंप्यूटर में हुआ साइबर अटैक

एनपीसीआईएल ने स्वीकारा, कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के एक कंप्यूटर में हुआ साइबर अटैक - Kudankulam Nuclear Plant
नई दिल्ली। एनपीसीआईएल ने स्वीकार किया है कि कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में उसके एक कंप्यूटर पर मैलवेयर हमला हुआ था।
 
परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत लोक उपक्रम न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआईएल) ने कहा है कि हमले से संयंत्र की कंप्यूटरीकृत कार्यप्रणाली पर असर नहीं पड़ा।
 
एनपीसीआईएल ने कहा कि इस साल 4 सितंबर को पता चलने पर इस मामले को सीईआरटी-इन (कंप्यूटर आपात कार्रवाई टीम) द्वारा सूचित किया गया था।’’
 
परमाणु ऊर्जा विभाग के विशेषज्ञों ने तुरंत मामले की छानबीन शुरू कर दी। जांच में पता चला कि प्रभावित कंप्यूटर एक यूजर का था जो कि प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले इंटरनेट नेटवर्क से जुड़ा था।
 
बयान में कहा गया यह अति महत्वपूर्ण नेटवर्क से अलग था। नेटवर्क की लगातार निगरानी की जाती है। जांच टीम ने यह भी पुष्टि की कि संयंत्र की प्रणाली प्रभावित नहीं हुई है।
 
मंगलवार को कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र ने अपने सिस्टम पर साइबर हमले की आशंका को निराधार बताया और कहा कि हमला करना संभव नहीं है।
 
केकेएनपीपी के प्रशिक्षण अधीक्षक और सूचना अधिकारी आर रामदास ने कहा कि साइबर हमले के बारे में सोशल मीडिया पर आयी खबरें मिथ्या हैं और स्पष्ट किया कि केकेएनपीपी और अन्य परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का कंट्रोल सिस्टम स्वत: काम करता है और यह बाहर के किसी साइबर नेटवर्क या इंटरनेट से जुड़ा हुआ नहीं होता है।
ये भी पढ़ें
आयकरदाताओं को मोदी सरकार का बड़ा झटका, फिलहाल नहीं मिलेगी टैक्स छूट में राहत