गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kashmir stone pelting
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (17:37 IST)

Kashmir में 1 माह तक पथराव की कीमत 2 करोड़, स्टिंग में खुलासा

Kashmir में 1 माह तक पथराव की कीमत 2 करोड़, स्टिंग में खुलासा - Kashmir stone pelting
जम्‍मू। कश्‍मीर में पैसे लेकर हिंसक प्रदर्शन करवाने वाले ठेकेदारों की एक नई पौध तैयार हो चुकी है। इसमें समाजसेवी संस्थाओं के संचालकों, नवोदित क्रिकेटरों और मुख्यधारा की राजनीति से जुड़े कई नेता शामिल हैं।
 
एक मीडिया संस्थान ने वादी में हिंसक प्रदर्शनों को हवा देने के लिए तैयार बैठे पैसे के लालची ठेकेदारों की मौजूदगी की अपने एक स्टिंग में पुष्टि की है। 
 
हजरतबल इलाके में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर ने कहा कि नकद पैसा मिले तो पथराव और बाजार बंद कराना बहुत आसान है। अगर आग लगानी है तो वह भी होगी। अगर उसे पैसा मिले तो उसका गैंग कश्मीर में किसी गली के भीतर साइकिल भी नहीं चलने देगा। गैर सरकारी संगठन चलाने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि उसका असली काम तो हिंसक प्रदर्शनों के लिए बेरोजगार युवकों की भर्ती है।
 
उसने माना कि वह पत्थरबाजों के लिए ही पैसा जमा करता है। 12 लाख रुपए मिले तो वह हिंसक प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू कर सकता है। बस इंटरनेट शुरू होने दो, काम शुरू कर देंगे।
 
गांदरबल के एक नवोदित क्रिकेटर के मुताबिक अगर सही दाम मिले तो वह सौरा, बुछपोरा और उससे सटे इलाकों में देश विरोधी प्रदर्शन शुरू कर सकता है। उसके पास ऐसे लड़कों की अच्छी तादाद है। यह लड़के नकाब पहनकर प्रदर्शन करेंगे और सुरक्षाबलों पर पथराव कर वाहनों की आवाजाही रोकेंगे। उन पर पुलिस व अन्य सुरक्षाबल गोली चला सकते हैं, पैलेट दाग सकते हैं फिर भी सब तैयार हैं।
 
दो करोड़ मिले तो एक माह के लिए पथराव व बंद कराया जा सकता एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के भूतपूर्व कार्यकर्ता ने कहा कि वह वादी में स्कूलों पर हमले और आग लगाने की योजना पर काम कर सकता है। उसने कहा कि मैंने मस्जिद में भी इस विषय पर बात की है। हम छह सात स्कूलों में आग लगा सकते हैं।
 
सरकारी स्कूलों के बजाय निजी स्कूल को आग लगानी होगी क्योंकि सरकारी स्कूलों में आजकल कोई अपने बच्चों को दाखिल नहीं कराता। इसके अलावा एक माह के लिए पथराव और बंद भी कराया जा सकता है, लेकिन दो करोड़ रुपये खर्च आएगा।
 
हिंसक प्रदर्शन भड़काने के लिए शुक्रवार को नमाज का समय सही है। इसके लिए सिर्फ इमाम की जरूरत पड़ेगी। मैं किसी तरह मस्जिद कमेटी से बात कर भाषण के लिए एक दो मिनट लेकर नारेबाजी शुरू कर दूंगा। इसके बाद माहौल बदल जाएगा। उसने दावा किया कि वह 20 दिनों तक यह हंगामा कायम रख सकता है। उसने एक दिन के लिए अपनी फीस 5 लाख रुपए बताई है।