• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka Political crisis MLA,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (14:01 IST)

कर्नाटक के सियासी नाटक में नया मोड़, स्पीकर बोले मेरे पास नहीं आया कोई इस्तीफा

कर्नाटक के सियासी नाटक में नया मोड़, स्पीकर बोले मेरे पास नहीं आया कोई इस्तीफा - Karnataka Political crisis MLA,
कर्नाटक का सियासी नाटक हर पल नए मोड़ आ रहे हैं। स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। 13 विधायकों के इस्तीफे देने की खबर है, लेकिन विधानसभा स्पीकर ने कहा है कि उनके पास इस्तीफा कोई इस्तीफा नहीं आया है। स्पीकर ने कहा कि जब तक सभी विधायक व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस्तीफा नहीं देते, इसे इस्तीफा नहीं माना जाएगा। राज्यसभा में भी कर्नाटक की गूंज सुनाई दी।
 
कांग्रेस के 10, जेडीएस के 3 और 2 निर्दलीय बागी हुए हैं। अंदरखाने की खबर है कि लड़ाई मंत्री पद की है। कुर्सी बचाने के लिए गठबंधन सरकार के सारे मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए हैं। मंत्री पद का ऑफर देकर बागी विधायकों को मनाने की कोशिश भी चल रही हैं।
 
खबरों के अनुसार इन विधायकों को मुंबई से निकाल कर पुणे के पास किसी अज्ञात जगह ले जाया गया है। पहले ऐसी खबरें थीं कि इन्हें मुंबई से निकाल कर गोआ भेजा जाएगा। इस्तीफा देने वाले इन 13 विधायकों में 10 कांग्रेस के, 3 जेडीएस के हैं। 2 निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया है।