शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kamlesh Tiwari murder case
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 नवंबर 2019 (11:38 IST)

कमलेश तिवारी हत्याकांड : हथियार मुहैया कराने वाला व्यक्ति ATS की गिरफ्त में

कमलेश तिवारी हत्याकांड : हथियार मुहैया कराने वाला व्यक्ति ATS की गिरफ्त में - Kamlesh Tiwari murder case
लखनऊ। उत्तरप्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर कानपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति ने हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल कथित रूप से मुहैया कराई थी।
 
उत्तरप्रदेश एटीएस ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि 18 अक्टूबर को तिवारी की 2 लोगों ने हत्या कर दी थी। मामले के मुख्य आरोपी अशफ़ाक उर्फ मोइनुद्दीन और फरीद पठान जेल में हैं।
 
एटीएस ने बताया कि तिवारी की हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल मुहैया कराने के संबंध में युसुफ खान को उत्तरप्रदेश  एटीएस और गुजरात एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को कानपुर से गिरफ्तार किया। एटीएस ने बताया कि  आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
अयोध्या फैसले से पहले CM योगी ने मंत्रियों को दी हिदायत, विवादित बयान देने से बचें