जस्टिस यशवंत वर्मा मामले की लोकसभा में गूंज, कांग्रेस ने उठाया मुद्दा
Justice Verma issue raised in Lok Sabha: कांग्रेस सांसद हिबी ईडन (Congress MP Hibi Eden) ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर कथित तौर पर भारी-भरकम नकदी बरामद होने का विषय मंगलवार को लोकसभा में उठाया और इस पर चर्चा की मांग की। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया। ईडन ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है और इससे न्यायपालिका पर लोगों का विश्वास कम होता है।
इस मुद्दे पर होनी चाहिए चर्चा : सांसद ने कहा कि सदन में इस पर चर्चा होनी चाहिए...यह सुनिश्चित होना चाहिए कि न्यायपालिका में पारदर्शिता हो और आगे ऐसी घटनाएं नहीं हों। विपक्ष के कुछ सदस्यों ने ईडन के साथ इस विषय पर खुद को संबद्ध किया। लुटियंस दिल्ली इलाके में 14 मार्च को न्यायमूर्ति वर्मा के सरकारी आवास के स्टोर रूम में लगी आग को बुझाने के दौरान अग्निशमन कर्मियों और पुलिस कर्मियों को कथित तौर पर नकदी मिली थी।
ALSO READ: कठघरे में न्यायाधीश, क्या जाएगी जस्टिस यशवंत वर्मा की कुर्सी, कौन कर रहा और कहां तक पहुंची जांच?
नोटों से भरीं 5 अधजली बोरियां मिली थीं : भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने आग लगने की घटना के बाद नोटों से भरी चार से 5 अधजली बोरियां मिलने की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। हालांकि, न्यायमूर्ति वर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने उनके आवास के स्टोर रूम में कभी कोई नकदी नहीं रखी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala