बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JNU announced the academic calendar
Written By
Last Modified: रविवार, 10 मई 2020 (13:49 IST)

JNU ने की शैक्षणिक कैलेंडर की घोषणा, परीक्षाएं 31 जुलाई तक होंगी पूरी

JNU ने की शैक्षणिक कैलेंडर की घोषणा, परीक्षाएं 31 जुलाई तक होंगी पूरी - JNU announced the academic calendar
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने अपने शैक्षणिक कैलेंडर की घोषणा कर दी है। इसमें 31 जुलाई तक परीक्षाएं पूरी करने की समय सीमा तय की गई है। जेएनयू के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने शनिवार को कहा कि सभी स्कूलों के डीनों और विशेष केंद्रों अध्यक्षों ने कैलेंडर को सर्वसम्मति से मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा, विद्यार्थियों के अंदाजन 25 से 30 जून के बीच जेएनयू परिसर लौटने की उम्मीद है, ताकि उनके शेष शैक्षणिक कार्य और परीक्षाएं पूरी हो सकें। परीक्षाएं 31 जुलाई तक पूरी होंगी। छात्रों के लिए नया समेस्टर एक अगस्त से शुरू होगा।

भले ही 31 जुलाई तक परीक्षा के परिणाम न आए पाएं, तो भी छात्रों के पास अस्थाई तौर पर पंजीकरण कराने और अगले सेमेस्टर में जाने का मौका होगा। कुमार ने कहा कि मानसून सत्र की पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिससे छात्रों को सहूलियत होगी और वे घर से ही पंजीकरण करा सकते हैं।

शोधार्थियों के लिए अपना शोध कार्य जमा कराने की तारीख 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। कुलपति ने कहा, इस वक्त यह शैक्षणिक कैलेंडर निश्चित नहीं है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि पूरे देश में चरणों में लॉकडाउन किस तरह से खत्म किया जाता है और यूजीसी से हमें क्या नए दिशानिर्देश मिलते हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
महाकाल की नगरी उज्जैन पर Corona का काला साया, मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से काफी ज्यादा