गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. JEE Main Contest Examination
Written By
Last Modified: उदयपुर , शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (06:16 IST)

जेईई मेन परीक्षा में कल्पित वीरवल ने रचा इतिहास, लाए 100% नंबर

जेईई मेन परीक्षा में कल्पित वीरवल ने रचा इतिहास, लाए 100% नंबर - JEE Main Contest Examination
उदयपुर के कल्पित वीरवल ने इतिहास रच दिया। वे JEE मेन 2017 की परीक्षा में 100% नंबर प्राप्त करने वाले पहले छात्र बने। उन्होंने JEE मेन प्रतियोगिता परीक्षा में 360 नंबर में से 360 नंबर हासिल किए।
 
कल्पित उदयपुर में एसडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ता है, उन्होंने पूरे साल एक भी क्लास मिस नहीं किया। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, हर कोई सलाह देता था कि उन्हें कोचिंग के लिए कोटा या हैदराबाद जाना चाहिए, लेकिन मैं पढ़ाई को लेकर कोई बर्डन नहीं लेना चाहता था। मैंने जो कुछ सीखा उससे इंनज्वॉय करना चाहता था। इसलिए मैंने उदयपुर में ही रहने का फैसला किया और यहीं के कोचिंग सेंटर को ज्वाइंन किया। 
 
17 साल के कल्पित वीरवल अपनी तैयारी को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट था लेकिन उन्हें इस स्कोर की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा, मैं जानता था मैं प्रथम स्थान पा सकता हूं लेकिन सोचा नहीं था 100% नंबर प्राप्त करूंगा।
 
कल्पित के पिता पुष्पेंद्र वीरवल एमबी अस्पताल में कंपाउंडर है जबकि उनकी मां पुष्पा सरकारी स्कूल में टीचर हैं। कल्पित ने कहा, मेरे माता-पिता मेरे हेल्थ का पूरा ध्यान रखते थे जिससे मुझे कभी खांसी भी नहीं हुई। मैं स्कूल और कोचिंग क्लास के अलावा अपने घर पर रोज 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करता था।
 
उनके स्कूल के डायरेक्टर ने कहा, कल्पित बहुत ही ब्राइट छात्र रहा है, वह स्कूल में एक्सक्ट्रा एक्टिविटिज में भी हिस्सा लेता था, वह पिछले साल नीति आयोग द्वारा नेशनल लेवल प्रतियोगिता अटल टिंकरिंग लैब्स का प्रतिनिधित्व कर चुका है। 
ये भी पढ़ें
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'कांग्रेस सरकार ने षड्यंत्र के तहत फंसाया'