जम्मू कश्मीर सीमा के पास बनेंगे 14460 बंकर
नई दिल्ली। सरकार ने जम्मू कश्मीर में सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की परेशानी कम करने के लिए 14,460 बंकरों के निर्माण की मंजूरी दी है। गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने बुधवार को राज्यसभा को किरणमय नंदा के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सीमा पार से गोलीबारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों की कठिनाई कम करने के लिए केंद्र ने 415.73 करोड़ रुपए की लागत से 14,460 बंकरों के निर्माण की मंजूरी दी है। यह मंजूरी हाल ही में गृहमंत्री के राज्य के दौरे के बाद दी गई।
अहीर ने बताया कि इन 14,460 बंकरों का निर्माण क्रमश: सांबा, जम्मू, कठुआ, पुंछ और राजौरी में किया जाएगा। इससे पहले 2016-17 के दौरान 3 करोड़ रुपए की लागत से 60 बंकरों के निर्माण के लिए पायलट परियोजना को मंजूरी दी गई थी, जो अब पूरी हो चुकी है। (भाषा)