मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रदर्शन के मद्देनजर जामिया में आज होने वाली सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 दिसंबर 2019 (12:12 IST)

प्रदर्शन के मद्देनजर जामिया में आज होने वाली सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित

Jamia Milia Islamia
नई दिल्ली। नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ विश्वविद्यालय में जारी प्रदर्शन के मद्देनजर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शनिवार को होने वाली सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
 
विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आज शनिवार को होने वाली सेमेस्टर की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों का मार्च रोकने के कारण प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गई थी। प्रदर्शनकारी विश्वविद्यालय से निकलकर संसद भवन की ओर जाना चाह रहे थे। (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार पर प्रियंका का बड़ा हमला, BJP है तो मुमकिन है 100 रुपए किलो प्याज