गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IRCTC refunds 33 rs after 2yrs
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 मई 2019 (09:36 IST)

IRCTC के खिलाफ 2 साल तक लड़ी कैंसल टिकट पर लड़ाई, रिफंड मिले 33 रुपए

IRCTC के खिलाफ 2 साल तक लड़ी कैंसल टिकट पर लड़ाई, रिफंड मिले 33 रुपए - IRCTC refunds 33 rs after 2yrs
जयपुर। कोटा के एक इंजीनियर सुजीत स्वामी को दो साल की लंबी लड़ाई के बाद आईआरसीटीसी ने कैंसिल टिकट के 33 रुपए आखिरकार लौटा दिए हैं। दरअसल स्वामी ने अप्रैल 2017 में कोटा से दिल्ली तक के लिए 765 रुपए का टिकट बुक कराया था, जिसे उन्होंने रद्द कराया। इसके लिए उन्हें 665 रुपए मिले, जबकि उन्हें 700 रुपए वापस मिलने चाहिए थे।
 
स्वामी ने अप्रैल 2018 में लोक अदालत में एक याचिका दायर की थी, जिसका निस्तारण अदालत ने जनवरी 2019 में यह कहते हुए कर दिया यह उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता। उन्होंने आरटीआई के जरिये अपनी लड़ाई जारी रखी। विभाग वाले मेरी आरटीआई को एक विभाग से दूसरे विभाग में भेजते रहे। आखिरकार चार मई 2019 को आईआरसीटीसी ने एक लंबी लड़ाई के बाद मेरे बैंक खाते में 33 रुपए डाल दिए। लंबी लड़ाई के कारण मुझे जो परेशानी झेलनी पड़ी उसकी क्षतिपूर्ति देने की बजाय आईआरसीटीसी ने दो रुपये रिफंड में से काट लिए।
 
उन्होंने बताया कि वे एक बार फिर से इस मामले को आगे बढ़ाएंगे क्योंकि आईआरसीटीसी ने एक पत्र में कहा था कि उनके व्यवसायिक सर्कुलर 49 के अनुसार उन्हें 35 रुपया वापस किया जाएगा।
 
टिकट वेटिंग होने के कारण उन्होंने इसे कैंसल करा दिया। टिकट कैंसल कराने पर उनसे सर्विस टैक्स भी चार्ज किया गया, जबकि उन्होंने टिकट जीएसटी लागू होने से पहले ही कैंसल करा दिया था। यह टिकट 2 जुलाई की यात्रा के लिए बुक कराया गया था, जीएसटी 1 जुलाई से देश भर में लागू हुआ था।
ये भी पढ़ें
टीचर की शर्मनाक करतूत, अश्लील वीडियो बनाकर छात्रा को कर रहा था ब्लैकमेल