गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Introduction of workers engaged in Parliament construction in digital book
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 (21:52 IST)

संसद निर्माण में लगे श्रमिकों का परिचय डिजिटल बुक में : मोदी

संसद निर्माण में लगे श्रमिकों का परिचय डिजिटल बुक में : मोदी - Introduction of workers engaged in Parliament construction in digital book
Parliament: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने नए संसद भवन के निर्माण में शामिल रहे श्रमिकों और इंजीनियर का आभार जताते हुए मंगलवार को कहा कि संसद में नई परंपरा के तहत रखी गई एक डिजिटल बुक (digital book) में इन श्रमिकों का पूरा परिचय होगा।
 
मोदी ने नए संसद भवन में कार्यवाही के पहले दिन लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नए भवन के निर्माण में शामिल रहे श्रमिकों, इंजीनियर और कामगारों के प्रति धन्यवाद जताया और कहा कि उन्होंने कोरोना काल में भी लगातार काम करके इस बहुत बड़े सपने को पूरा किया है।
 
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी श्रमिकों ने जिस लगन से यह काम किया है, उसके लिए हमें उनका धन्यवाद देना चाहिए। जब निर्माण कार्य चल रहा था तब मुझे उनके बीच बार-बार आने का मौका मिलता था। मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए भी उनसे मिलने आता था। ऐसे समय में भी उन्होंने इस बहुत बड़े सपने को पूरा किया है।
 
मोदी ने कहा कि नई संसद के निर्माण के लिए 30 हजार से अधिक श्रमिकों ने पसीना बहाया है और यह भावी पीढ़ियों के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान है। आज हम सब हमारे श्रमिकों, कामगारों, हमारे इंजीनियर का हृदय से धन्यवाद करें। इस अवसर पर 140 करोड़ देशवासियों की ओर से, लोकतंत्र की महान परंपरा की ओर से श्रमिकों का अभिनंदन।
 
मोदी ने बताया कि संसद भवन में एक नई परंपरा शुरू करते हुए एक डिजिटल बुक रखी गई है जिसमें इन श्रमिकों का पूरा परिचय रखा गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
indigo ने उड़ानों में कैन में पेय पदार्थ देना किया बंद, यात्रियों को मिला विकल्प