शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Instagram users data stolen
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 मई 2019 (10:52 IST)

सावधान, फेसबुक के बाद अब इंस्टाग्राम का डाटा भी चोरी, लाखों दिग्गजों को लगा झटका

सावधान, फेसबुक के बाद अब इंस्टाग्राम का डाटा भी चोरी, लाखों दिग्गजों को लगा झटका - Instagram users data stolen
अब तक हमने फेसबुक से डाटा चोरी होने के बारे में सुना था, जिससे फेसबुक अब भी जूझ रहा है। लेकिन अब इंस्टाग्राम से जुड़े एक नए मामले ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम से लाखों मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली व्यक्तियों का पर्सनल डाटा लीक हो गया है। इस खबर ने सभी को चौंका दिया है, हालांकि अभी इसकी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि इनमें कौन सी मशहूर हस्तियां शामिल हैं। 
 
खबरों के मुताबिक, टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम से लाखों मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली व्यक्तियों का पर्सनल डाटा लीक हो गया है। टेक क्रंच ने सोमवार की रात एक रिपोर्ट में कहा कि डाटा बेस में कई हाईप्रोफाइल प्रभावशाली व्यक्तियों के 4 करोड़ 90 लाख रिकॉर्ड शामिल थे, जिनमें प्रमुख फूड ब्लॉगर्स, मशहूर हस्तियां और अन्य सोशल मीडिया के प्रभावशाली व्यक्ति शामिल हैं।
 
रिपोर्ट में दावा किया गया कि उपयोगकर्ताओं के लीक होने वाले डाटा में फॉलोअर्स की संख्या, बायो, पब्लिक डाटा, प्रोफाइल पिक्चर, लोकेशन और पर्सनल कांटेक्‍ट भी शामिल हैं, लेकिन जैसे ही ऐसा करने वाली फर्म चैटरबॉक्स के बारे में टेक क्रंच ने रिपोर्ट छापी, इसके तुरंत बाद डाटाबेस को ऑफलाइन कर दिया। उल्‍लेखनीय है कि चैटरबॉक्स एक वेब डेवलपमेंट कंपनी है जो कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्रभावितों को भुगतान करती है।

जांच में जुटा इंस्टाग्राम : इंस्टाग्राम के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि क्या किसी तीसरे पक्ष ने अपनी नीतियों का उल्लंघन करते हुए अनुचित तरीके से इंस्टाग्राम डाटा संग्रहित किया है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि चैटरबॉक्स के डाटाबेस में फोन नंबर और ईमेल इंस्टाग्राम से आए हैं या नहीं? उपयोगकर्ता के डाटा को गलत तरीके से लेने वाले तीसरे पक्ष की संभावना कुछ हो सकती है, जिसे हम गंभीरता से ले रहे हैं।

महा चुनाव का महा कवरेज, पल पल की जानकारी वेबदुनिया पर 23 मई की सुबह 6 बजे से, हम बताएंगे सभी लोकसभा सीटों का रीयल टाइम अपडेट। साथ ही प्रमुख उम्मीदवारों की ताजा स्थिति, राज्यों से लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन की जानकारी।