मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Instagram Users Password
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019 (10:14 IST)

पासवर्ड सुरक्षा में चूक, लाखों इंस्टाग्राम यूजर्स पर पड़ा असर

Instagram Users
सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने यह बात स्वीकार की है कि पॉसवर्ड सुरक्षा में हुई चूक के कारण प्रभावित होने वाले इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या चार सप्ताह पूर्व लगाए गए अनुमान से भी अधिक है।
 
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने मार्च के आखिरी में बताया था कि उसने अनजाने में सामान्य टेक्सट में पासवर्ड संग्रहित कर लिए थे जिसके कारण उसके हजारों कर्मचारियों के लिए उन्हें खोजना संभव हो गया। उसने बताया कि पासवर्ड आंतरिक कंपनी सर्वर पर संग्रहित किए गए थे और किसी बाहरी व्यक्ति की उस तक पहुंच नहीं थी। 
 
फेसबुक ने एक ब्लॉग में बताया कि अब यह अनुमान है कि सुरक्षा चूक के कारण लाखों इंस्टाग्राम यूजर्स प्रभावित हुए हैं। पूर्व में यह संख्या कुछ हजार बताई गई थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु बोर्ड का 12th का परीक्षा परिणाम घोषित, इस तरह देखें रिजल्ट