गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kim kardarshian earns 1 million doller per instagram post
Written By

एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतने करोड़ रुपए कमाती हैं रियलिटी स्टार किम कर्दाशियां

Kim Kardashian
Photo : Instagram
कई स्टार्स के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी पैसा कमाने का खास जरिया बन चुका है। यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक दुनिया भर के सेलेब्स अपने फॉलोअर्स और यूट्यूब वीडियोज पर आए व्यूज के चलते अच्छी कमाई करते हैं। रियलिटी स्टा‍र किम कर्दाशियां भी इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी बेहद हॉट तस्वीरें पोस्ट करती हैं।
Photo : Instagram
किम कर्दाशियां के लीगल दस्तावेजों से सामने आया है कि उन्हें एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लगभग 3 लाख से लेकर 5 लाख डॉलर्स यानी 2 से साढ़े तीन करोड़ रुपए ऑफर होते हैं।
हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, ये आंकड़ा बढ़कर 1 मिलियन डॉलर्स यानि लगभग 7 करोड़ रुपए हो गया है और किम की कंपनी जल्द ही उनके लीगल दस्तावेजों को अपडेट कराने जा रही है।
Photo : Instagram
किम कर्दाशियां अमेरिका का जाना माना नाम हैं। कई सारे टीवी शो का वे हिस्सा रह चुकी हैं। बियॉन्ड द ब्रेक, ड्रॉप डेड डिवा और एंटरटेनमेंट टुनाइट जैसे टीवी सीरीज का वे हिस्सा रह चुकी हैं। किम कर्दाशियां के इंस्टाग्राम पर 137 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़ें
सैफ-करीना के पड़ोसी हुए तैमूर अली खान की पॉपुलरिटी से परेशान, शिकायत करने पहुंचे पुलिस स्टेशन