मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. inflation hits tomato
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जून 2022 (13:07 IST)

महंगाई की मार : अब टमाटर कर रहा है लाल, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

महंगाई की मार : अब टमाटर कर रहा है लाल, सोशल मीडिया पर छलका दर्द - inflation hits tomato
महंगाई से आम आदमी का हाल बेहाल है। पहले ही महंगे पेट्रोल से बजट गड़बड़ाया हुआ है। पहले पेट्रोल, फिर नींबू ने जमकर रुलाया और अब टमाटर के बढ़ते दाम आदमी को लाल कर रहे हैं। वहीं टमाटर ने अब थाली में सब्जी का स्वाद फीका कर दिया है। इसी के साथ और भी कई चीज़ों के बढ़ते दामों के चलते आज लोगों की चिंता बढ़ गई है।
 
पिछले कुछ हफ्तों से टमाटर के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल आलम यह है कि देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 80 रुपए प्रति किलोग्राम के पार हो गई है और बताया जा रहा है कि इसमें और भी तेजी होने की संभावना है।
 
वहीं, दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में तेज उछाल से सोशल मीडिया पर लोगों ने भी अपना दर्द बाँटना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं।

किसी का कहना है कि फिलहाल ऐसा लग रहा है, वह चांद पर पहुंच गया है, तो किसी का कहना है कि इससे कहते हैं असल जिंदगी की अमीरी, तो कोई कहता है कि प्याज़ कभी प्यार दिखाता है और टमाटर हमेशा लाल कर देता है।

ये भी पढ़ें
हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल, मोदी का 'छोटा सिपाही' बनकर करेंगे काम