शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Infiltration
Written By
Last Modified: पणजी , शनिवार, 11 अप्रैल 2015 (16:47 IST)

चीन की ओर से घुसपैठ में आई कमी : पर्रिकर

चीन की ओर से घुसपैठ में आई कमी : पर्रिकर - Infiltration
पणजी। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि पिछले 1 साल में भारतीय सीमा में चीन  की ओर से घुसपैठ में कमी आई है जिसका कारण दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली के लिए किए  गए उपाय हैं।
 
पर्रिकर ने अगले महीने तय प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा से पहले से कहा कि चीन के साथ सीमा  विवाद नया नहीं है। यह भारत की आजादी के समय से बना हुआ है। यह (सीमा) एक काल्पनिक  रेखा है और धारणा से संबंधित कुछ मुद्दे हैं।
 
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में हमने कुछ कदम उठाए हैं। हमने विश्वास का निर्माण किया है  और विवाद थम गया है। पिछले साल की तुलना में इस साल घुसपैठ (की घटनाओं) में कमी आई  है।
 
रक्षामंत्री ने कहा कि उनकी सेना उस क्षेत्र में चली आती है जिसे हम अपना मानते हैं, लेकिन ये  उलझन वाले क्षेत्र घट गए हैं तथा पिछले 1 साल के दौरान संख्या भी कम हुई है।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या चीन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री सीमा विवाद का मुद्दा उठाएंगे? उन्होंने  कहा कि मुझे लगता है कि जब वे (मोदी) वहां जाएंगे, वे कुछ मुद्दों को हल कर सकते हैं। (भाषा)