indore : देश में फिर नंबर-1 बना इंदौर, क्लीन एयर सर्वे में भी मारी बाजी  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  Indore Clean Air Survey :  सरकार के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में इंदौर शीर्ष पर रहा जबकि आगरा को दूसरा और ठाणे को तीसरा स्थान मिला। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह सर्वेक्षण केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने किया। सीपीसीबी ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण के तहत शहरों की श्रेणी संबंधित शहर की कार्ययोजना के तहत मंजूर की गई गतिविधियों के कार्यान्वयन के आधार पर तय की।
				  																	
									  
	 
	राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत 131 शहरों की वायु गुणवत्ता को शामिल किया गया है।
				  
	 
	10 लाख से अधिक जनसंख्या की श्रेणी में मध्यप्रदेश के इंदौर ने पहला स्थान हासिल किया, इसके बाद आगरा (उत्तर प्रदेश) दूसरे तो ठाणे (महाराष्ट्र) तीसरे स्थान पर रहा।
				  						
						
																							
									  
	 
	दूसरे वर्ग की श्रेणी के तहत उन शहरों को शामिल किया गया जिनकी आबादी तीन से 10 लाख के बीच है। इस श्रेणी में महाराष्ट्र का अमरावती शीर्ष पर रहा, जबकि उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद दूसरे स्थान पर और आंध्र प्रदेश का गुंटूर तीसरे स्थान पर रहा।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	3 लाख से कम आबादी वाले शहरों की फेहरिस्त में हिमाचल प्रदेश का परवानू शीर्ष पर रहा, जबकि इसी राज्य का काला अंब दूसरे और ओडिशा का अंगुल तीसरे स्थान पर रहा। भाषा Edited by:  Sudhir Sharma