इंडिगो कर्मचारी द्वारा यात्री की पिटाई, बवाल (वीडियो)
नई दिल्ली। इंडिगो के एक कर्मचारी द्वारा दिल्ली हवाई अड्डे पर एक यात्री के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सरकार ने इस कथित वीडियो की निंदा की है और कहा कि सरकार ने विमानन कंपनी से रिपोर्ट मांगी है।
मामला 15 अक्टूबर 2017 का है। राजीव कटियाल कोच बस का इंतजार कर रहे थे। यात्री कटियाल और इंडिगो स्टाफ जूबी थॉमस के बीच किसी गलतफहमी को लेकर बहस हो गई। मामला तब गरमा गया, जब ये बहस झड़प में बदल गई। इस दौरान यात्री के साथ बदसलूकी का वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में पहले एक यात्री को एक कोच में प्रवेश करने से रोकते हुए देखा जा सकता है इसके बाद उसे एक ग्राउंड स्टाफ द्वारा पीछे खींचते हुए देखा जा सकता है। इस कथित वीडियो में यात्री को वापस लड़ते हुए और हाथापाई के दौरान जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है।
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर घटना की निंदा की और कहा कि सरकार ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। इंडिगो के अध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। खबर के मुताबिक इंडिगो ने यात्री के साथ बदसलूकी करने वाले अपने दोषी स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया।