शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Railways
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 जनवरी 2019 (22:30 IST)

टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग रोकने के लिए रेलवे का 'साइबर क्राइम सेल'

टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग रोकने के लिए रेलवे का 'साइबर क्राइम सेल' - Indian Railways
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अपनी टिकट बुकिंग वेबसाइट पर ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग रोकने के लिए जल्द ही एक साइबर क्राइम सेल की स्थापना कर सकता है। सोमवार को सूत्रों ने यह जानकारी दी। भारतीय रेलवे के सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड में इस प्रकार के सेल की स्थापना की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
 
इस 6 सदस्यीय समिति में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है जिनमें सीआरआईएस के इंजीनियर, कम्प्यूटरीकरण और सूचना व्यवस्था, सिग्नल और टेलीकॉम, सतर्कता अधिकारी और सुरक्षा अधकारी शामिल हैं। यह समिति 3 महीने के भीतर बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
 
सूत्रों ने बताया कि समिति को साइबर क्राइम सेल की स्थापना के लिए एक खाका पेश करना होगा। रेलवे ने पिछले साल संसद को सूचित किया था कि उसने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्रालय से 19 ऐसी वेबसाइटों पर रोक लगाने को कहा था जिनके बारे में संदेह था कि उनका इस्तेमाल ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग करने के लिए किया जाता है। 
ये भी पढ़ें
105 साल के मरीज का किया गया कूल्हे का प्रतिरोपण