शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Navy Operation Sankalp
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2019 (09:01 IST)

फारस की खाड़ी में भारतीय नौसेना का ऑपरेशन संकल्प, ULCC को सुरक्षित निकाला

फारस की खाड़ी में भारतीय नौसेना का ऑपरेशन संकल्प, ULCC को सुरक्षित निकाला - Indian Navy Operation Sankalp
भारतीय नौसेना ने फारस की खाड़ी से गुजरने वाले जहाजों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन 'संकल्प शुरू' कर दिया है। इसके लिए गल्फ ऑफ ओमान में आईएनएस चेन्नई और आईएनएस सुनयना की तैनाती की गई है।
 
इस ऑपरेशन के तहत भारतीय नौसेना के युद्धपोतों को फारस की खाड़ी, ओमान की खाड़ी और होरमुज-स्ट्रेट से गुजर रहे भारत के जहाजों को सुरक्षित वहां से निकालने की जिम्मेदारी दी गई है। आईएनएस सुनयना ने एक ULCC को ओमान की खाड़ी में सुरक्षित निकाला। 
 
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार, आईएनएस चेन्नई और आईएनएस सुनयना को ओमान की खाड़ी में तैनात किया गया है। इससे यहां से गुजरने वाले सभी भारतीय जहाज सुरक्षित अपने देश लौट सकेंगे। इसके अलावा भारतीय नौसेना के टोही विमान भी आसमान से नजर बनाए हुए हैं ताकि भारतीय जहाज सुरक्षित वहां से निकल सकें। ईरान और अमेरिका के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को देखते हुए भारतीय सेना ने यह कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ईरान ने एक अमेरिकी टोही विमान को मार गिराया था।

चि‍त्र सौजन्य: ट्विटर 
ये भी पढ़ें
जीएसटी परिषद की बैठक आज, सस्ते हो सकते हैं टीवी, फ्रीज, इलेक्ट्रिक वाहन समेत कई सामान