मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. indian internet customers
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 अगस्त 2017 (00:12 IST)

सिर्फ 'मुफ्त' के लालच में ऐप डाउनलोड नहीं करते भारतीय

सिर्फ 'मुफ्त' के लालच में ऐप डाउनलोड नहीं करते भारतीय - indian internet customers
नई दिल्ली। फायरफॉक्स ब्राउजर कंपनी मोजिला का कहना है कि इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले भारतीय ग्राहक सिर्फ 'नि:शुल्क' डाटा, टॉक टाइम या ई-कॉमर्स ट्रांजेक्शन के लालच में कोई ऐप या डाटा डाउनलोड नहीं करते। 
 
मोजिला की मंगलवार को जारी एक अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया है देश के इंटरनेट उपभोक्ता काफी प्रबुद्ध हैं। वे सिर्फ 'नि:शुल्क' के लोभ में सेवाओं का चयन नहीं करते। विशेषकर जब उन्हें यह पता नहीं होता है कि किसी ऐप को डाउनलोड करने पर उन्हें कितना नि:शुल्क डाटा मिलेगा तो वे इस बात पर विचार करते हैं कि कहीं ऐप डाउनलोड करने में ही मिलने वाले डाटा से अधिक खर्च तो नहीं हो जाएगा। 
 
आईटी विश्लेषण कंपनी लिर्ने एशिया द्वारा मोजिला की मदद से किए  गए  इस अध्ययन की रिपोर्ट में कहा गया है कि तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करने वाले टेक्नोसैवी ग्राहक इस तरह के ऐप या कंटेंट ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। वे अपने दोस्तों को भी इसके लिए रेफर करते हैं जो आमतौर पर इस तरह की योजनाओं में आवश्यक होता है लेकिन, रिफरेंस ढांचा पिरामिड के रूप में होने के कारण यह ज्यादा समय तक नहीं चल सकता है। 
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में डाटा की ज्यादा कीमत भी एक प्रमुख समस्या है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो की लांचिंग के बाद हालांकि इसमें कुछ बदलाव आया है, लेकिन 4जी स्मार्टफोन की उपलब्धता और डिजिटल कौशल ज्यादा नहीं होने के कारण अब भी जियो के ज्यादा डाटा वाले ऑफर का ग्राहक भरपूर इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इसमें कहा गया है कि इंटरनेट के इस्तेमाल को बेहतर बनाने के लिए किफायती स्मार्टफोन और डिजिटल कौशल का प्रशिक्षण देने की जरूरत है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डिजिटल जमाने में कुछ भी निजी नहीं : एएसजी