शनिवार, 30 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India-China will complete the process of withdrawal from the Gogra-Hotsprings area by September 12
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 सितम्बर 2022 (17:09 IST)

भारत-चीन गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स इलाके से 12 सितंबर तक करेंगे सैन्य वापसी की प्रक्रिया पूरी

नई दिल्ली। भारत और चीन पूर्वी लद्दाख के 'गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स' इलाके से सैन्य बलों की वापसी की प्रक्रिया 12 सितंबर तक पूरी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के इस बयान से 1 दिन पहले भारत और चीन की सेनाओं ने घोषणा की थी कि उन्होंने गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स के 'पेट्रोलिंग प्वॉइंट 15' से बलों की वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
 
इस स्थान पर दोनों सेनाओं के बीच पिछले 2 साल से अधिक समय से गतिरोध बना हुआ है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने वार्ता जारी रखने और भारत-चीन सीमावर्ती इलाकों में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास शांति बहाल करने एवं शेष मुद्दों को सुलझाने पर सहमति जताई है।
 
मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मामले से जुड़े सवालों के जवाब में कहा कि इस बात पर सहमति बनी कि इलाके में दोनों पक्षों द्वारा बनाए गए सभी अस्थायी ढांचे और अन्य संबद्ध ढांचे ध्वस्त किए जाएंगे और इसकी पारस्परिक रूप से पुष्टि की जाएगी। इलाके में भूमि का वही प्राकृतिक रूप बहाल किया जाएगा, जो दोनों पक्षों के बीच गतिरोध की स्थिति से पहले था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल बोले, चुनाव होने पर स्पष्ट हो जाएगा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनूंगा या नहीं?