गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. In which mode will the CBSE 10th, 12th exams be held? no decision yet
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 (19:12 IST)

अगले सत्र में किस मोड में होगी CBSE 10वीं, 12वीं परीक्षा? अभी कोई निर्णय नहीं

अगले सत्र में  किस मोड में होगी CBSE 10वीं, 12वीं परीक्षा? अभी कोई निर्णय नहीं - In which mode will the CBSE 10th, 12th exams be held? no decision yet
नई दिल्ली। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि 2022-23 शैक्षणिक सत्र कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए दो चरणों में विभाजित रहेगा या यह फिर से एकल बोर्ड परीक्षा पद्धति अपनाएगा।
 
शैक्षणिक सत्र को विभाजित करना, दो ‘टर्म-एंड’ परीक्षा आयोजित करना और पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाना 2021-22 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष मूल्यांकन योजना का हिस्सा था, जिसे सीबीएसई द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 'एक बारगी उपाय' के रूप में घोषित किया गया था। नए शैक्षणिक सत्र में भी यही व्यवस्था जारी रहेगी या नहीं, हालांकि यह अभी तय नहीं हुआ है।
 
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा दो हिस्सों में आयोजित करने का निर्णय महामारी से उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति को देखते हुए लिया गया था, जहां 2020-21 के शैक्षणिक सत्र के लिए, छात्रों का एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना का उपयोग करके मूल्यांकन किया जाना था क्योंकि कोई बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती थी। इस कदम की घोषणा एकमुश्त उपाय के रूप में की गई थी।
 
उन्होंने कहा कि इसे नए शैक्षणिक सत्र तक बढ़ाया जाएगा या नहीं, इस बारे में फैसला समय आने पर लिया जाएगा। दो हिस्सों में परीक्षा प्रणाली के तहत पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा पिछले साल दिसंबर में हुई थी और दूसरे टर्म की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है।
 
कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने संभावित तौर पर स्कूल बंद होने की चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है, यहां तक ​​कि विशेषज्ञों ने लंबे समय तक बंद रहने के कारण सीखने की प्रक्रिया के दीर्घकालिक नुकसान के खिलाफ चेतावनी दी है। दिल्ली और एनसीआर में कई स्कूलों ने या तो एक विशिष्ट कक्षा या इकाई को बंद करना शुरू कर दिया है, जहां छात्र या कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें
हनुमान जयंती पर मध्यप्रदेश में अलर्ट, भोपाल में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने पर एकाउंट होगा ब्लॉक, मंदसौर में सोशल मीडिया पर धारा 144