शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IMD red alert in Kerala
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जुलाई 2021 (15:54 IST)

केरल के कन्नूर, कासरगोड में हो सकती है भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी

केरल के कन्नूर, कासरगोड में हो सकती है भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी - IMD red alert in Kerala
तिरुवनंतपुरम। मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के कन्नूर और कासरगोड जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताते हुए 11 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने वायनाड, कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों के लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट और पालक्काड, त्रिशूर, इडुक्की तथा एर्नाकुलम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच कोट्टायम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड और कन्नूर जिलों के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट और तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथित्ता जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
 
आईएमडी की वेबसाइट के अनुसार, कोट्टायम में शनिवार को सुबह 10 बजे तक 15 सेंटीमीटर तक बारिश हुई जबकि तिरुवनंतपुरम जिले में 1.7 सेंटीमीटर और एर्नाकुलम में 10.7 सेमी. तक बारिश हुई।
 
मछुआरों और केरल के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए 10 जुलाई से 13 जुलाई तक के लिए जारी मौसम चेतावनी में कहा गया है, 'केरल के तट पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही है। मछुआरों को इस अवधि के दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है।'
 
रेड अलर्ट का मतलब होता है 24 घंटों में 20 सेमी. से अधिक की अत्यधिक भारी बारिश जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है छह सेमी. से 20 सेमी. तक बहुत बारिश बारिश। येलो अलर्ट का मतलब होता है छह से 11 सेमी. तक भारी बारिश। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमण के 2334 नए मामले, 58 और लोगों की मौत