• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. change in the rules of noise pollution in delhi, fine up to Rs 1 lakh
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जुलाई 2021 (14:21 IST)

ध्वनि प्रदूषण के नियमों में हुआ यह बदलाव, बगैर इजाजत लाउडस्पीकर बजाने पर 1 लाख रुपये तक जुर्माना

ध्वनि प्रदूषण के नियमों में हुआ यह बदलाव, बगैर इजाजत लाउडस्पीकर बजाने पर 1 लाख रुपये तक जुर्माना - change in the rules of noise pollution in delhi, fine up to Rs 1 lakh
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब रात के दौरान ध्वनि प्रदूषण करना महंगा पड़ेगा, चाहे वह किसी भी तरह का ही क्यों न हो। ध्वनि प्रदूषण में पटाखों, डीजी सेट और सभी प्रकार का शोर शामिल है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा जारी संशोधन जुर्माने की पूरी सूची जारी की है।

लाउडस्पीकर अथवा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से शोर के लिए 10,000 रुपए, 1000 केवीए से अधिक के डीजल जेनरेटर सेट के लिए 1 लाख रुपए, ध्वनि उत्सर्जक निर्माण उपकरण के लिए 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही इन सभी उपकरणों को जब्त भी किया जाएगा।

इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति रिहायशी या व्यावसायिक इलाकों में पटाखे चलाता है तो उस पर एक हजार रुपए का जुर्माना होगा, लेकिन यदि पटाखा साइलेंट जोन में जलाया जा रहा है तो यही जुर्माना 3000 रुपए का होगा। इसके अलावा पुब्लिक रैली, शादी समारोह व अन्य धार्मिक आयोजनों में यदि पटाखे का इस्तेमाल किया जा रहा है तो रिहायशी या व्यावसायिक इलाकों में 10 हजार और साइलेंट जोन में 30 हजार का जुर्माना देना होगा।

 
जानकारी के लिए बता दें कि, ध्वनि प्रदूषण का सामान्य स्तर 55 डेसिबल के माना जाता है। ऐप से प्रदूषण मापने वालों का कहना है कि शहर के किसी भी भीड़भाड़ वाले इलाके में ऐप में मापने पर स्तर 80 डेसिबल से कम नहीं मिलता हैं।

डीपीसीसी की तरफ से संबंधित विभागों को आदेश दिया गया है कि वे इसे सख्ती से लागू कराएं और हर महीने एक्शन रिपोर्ट दें।
ये भी पढ़ें
मैक्सिको में आई तीसरी लहर, वैक्सीन बनी वायरस के खिलाफ ढाल