• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IAF team worked with USAF personnel to address a technical snag on USAF- C-17 aircraft
Last Modified: रविवार, 18 मई 2025 (08:10 IST)

अमेरिकी एयरफोर्स की मददगार बनी भारतीय वायुसेना, दूर की USF C-17 विमान की खराबी

USAF C-17
USAF C-17 plane : भारतीय वायु सेना ने शनिवार को कहा कि वायुसेना की रखरखाव टीम ने जयपुर में यूएसएएफ सी-17 विमान में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए अमेरिकी वायुसेना के कर्मियों के साथ मिलकर काम किया।
 
भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी साझा की। उसने कहा कि भारतीय वायुसेना की रखरखाव टीम ने जयपुर में यूएसएएफ सी-17 विमान में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए अमेरिकी कर्मियों के साथ मिलकर काम किया।
 
भारतीय वायुसेना ने 'एक्स' पर लिखा कि महत्वपूर्ण उपकरण तुरंत जुटाए गए, जो साजोसामान सहयोग तंत्र के तहत उच्च समन्वय को दर्शाता है।
गौरतलब है कि अमेरिकी वायु सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान तकनीकी खराबी के कारण जयपुर हवाई अड्डे पर खड़ा है। भारतीय वायुसेना की मदद से विमान की तकनीकी खराबी दूर कर ली गई है और यह उड़ान भरने के लिए तैयार है। 
 
क्या है इस विमान में खास : सी-17 ग्लोबमास्टर 4 इंजन वाला एक रणनीतिक परिवहन विमान है जो युद्ध क्षेत्र के करीब माल को हवाई मार्ग से ले जाने में सक्षम है। इसकी लंबाई 174 फीट (53 मीटर) और पंखों का फैलाव 169 फीट 10 इंच (51.77 मीटर) है। यह 3500 फीट तक के छोटे रनवे से भी संचालित हो सकता है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
LIVE: पोल खुलने के डर से घबराया पाकिस्तान, इन 3 देशों में भेजेगा डेलिगेशन