• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. I Am First American President To Have Recipe For Dal: Barack Obama
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 2 दिसंबर 2017 (07:44 IST)

दाल पका सकते हैं ओबामा, मुश्किल होता है चपाती बनाना

दाल पका सकते हैं ओबामा, मुश्किल होता है चपाती बनाना - I Am First American President To Have Recipe For Dal: Barack Obama
नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वह बहुत अच्छी दाल पका सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि चपाती बनाना मुश्किल होता है। 
 
उन्होंने यहां हिंदुस्तान लीडरशिप सम्मिट में कहा, 'कल रात मैं खाना खाने गया और वहां कुछ दाल थी। कुछ लोगों ने मुझे समझाने का प्रयास किया कि दाल क्या होती है। मैंने उन्हें बताया कि मुझे पता है कि दाल क्या होती है क्योंकि मेरे एक भारतीय और एक पाकिस्तान मित्र थे जिनकी माताओं ने मुझे यह सिखाया कि दाल कैसे पकाई जाती है।'
 
उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर पक्का हूं कि मैं पहला ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति हूं जिसे दाल पकाने की विधि आती है जो शानदार है। मेरा कीमा भी शानदार है। दाल दक्षिण एशिया में बड़े पैमाने पर खायी जाती है।
 
लेकिन जब ओबामा से पूछा गया कि क्या वह चपाती बना सकते हैं तो उन्होंने, 'नहीं, यह बहुत गरम होती है। आपको उसे फूलाना होता है। यह मुश्किल होता है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश तीव्र शीत लहर की चपेट में