मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Howitzer Cannon
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जुलाई 2017 (10:12 IST)

हॉवित्जर तोपों को चीन बॉर्डर पर किया जाएगा तैनात!

हॉवित्जर तोपों को चीन बॉर्डर पर किया जाएगा तैनात! - Howitzer Cannon
नई दिल्ली। राजस्थान के पोखरण में लंबी दूरी तक मार करने वाली 2 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोपों का परीक्षण जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि बोफोर्स कांड के 30 साल बाद भारतीय सेना को अमेरिका से ये तोपें मिली हैं।
 
तोपों के इन परीक्षणों का प्राथमिक लक्ष्य एन-777 ए-2 अल्ट्रा लाइट होवित्जर के प्रोजेक्टाइल रफ्तार और गोले दागने की फ्रीक्वैंसी जैसे बेहद महत्वपूर्ण डाटा जमा करना है। उम्मीद की जा रही है कि इनमें से ज्यादातर तोपों को चीन से लगी सीमा पर तैनात किया जाएगा। 
 
परीक्षण की जानकारी रखने वाले एक सैन्य अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि ये परीक्षण सितंबर तक जारी रहेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि 155 मिलीमीटर 39 कैलीबर की इस तोप में भारतीय गोले उपयोग किए जाएंगे। 11 टन की बोफोर्स तोप के मुकाबले हॉवित्जर बहुत हल्की है। साथ ही आकार में भी यह उसकी आधी है और लाने-ले जाने में काफी सुविधाजनक है। इसे समुद्र के जरिए भी ले जाया जा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने GST को दिया एक नया नाम