शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Home Minister Amit Shah's statement in West Bengal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (15:08 IST)

ममता के गढ़ में अमित शाह की ललकार, बोले- 2 तिहाई बहुमत से बनेगी हमारी सरकार

ममता के गढ़ में अमित शाह की ललकार, बोले- 2 तिहाई बहुमत से बनेगी हमारी सरकार - Home Minister Amit Shah's statement in West Bengal
बांकुरा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2 तिहाई बहुमत से बनने जा रही है।

शाह ने भगवान बिरसा मुंडा को आज बांकुरा में श्रद्धांजलि देने के बाद अपने दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे की शुरुआत की। उन्होंने कहा, बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर जनआक्रोश दिखाई पड़ता है और दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है।

शाह ने लोगों का आह्वान किया कि राज्य में युवाओं को नौकरी, गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ममता सरकार को उखाड़कर फेंक दीजिए। उन्होंने कहा भाजपा को एक मौका पश्चिम बंगाल में दीजिए और हम आने वाले दिनों में यहां पर सोनार बांग्ला की रचना करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भरसक प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा, जिस प्रकार के दमन का चक्र, विशेषकर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर ममता सरकार ने चलाया है, वह निश्चित रूप से कह सकते हैं कि ममता सरकार का आखिरी समय आ गया है और आने वाले दिनों में यहां भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है।
शाह ने कहा मोदी सरकार की 80 से अधिक योजनाएं, जो गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों के लिए है, ममता सरकार के राज्य में जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही हैं और अब समय आ गया है कि राज्य में बदलाव हो।उल्‍लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष के मध्य से पहले विधानसभा चुनाव होने हैं।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
करतारपुर साहिब पर पाक के फैसले से भारत नाराज