• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Heavy rains in Gurugram, roads turned into rivers, Jaipur-Delhi highway jammed
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 21 जून 2023 (14:35 IST)

गुरुग्राम में भारी बारिश, नदी में तब्दील हुईं सड़कें, जयपुर-दिल्ली हाईवे जाम

Heavy rains in Gurugram
Heavy rains in Gurugram: गुरुग्राम में मानसून से पहले हुई भारी बारिश से सड़कें नदी में तब्दील हो गईं। सड़कों पर घुटने से ऊपर पानी भर गया। वाहन पानी में डूब गए। इसके चलते लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर भरे पानी ने व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। दूसरी ओर, जयपुर-दिल्ली हाईवे पर जाम लग गया। 
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बसई में हालात सबसे ज्यादा खराब देखे गए। द्वारका एक्सप्रेस-वे के समीप सड़क पानी में डूब गई। इसके चलते कई वाहन बंद हो गए और लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। कई जगह सड़कों पर जाम लग गया।
 
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर जाम : जयपुर-दिल्ली हाईवे पर 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग गया। नरसिंहपुर इलाके में भी सड़कों पर पानी भर गया। यहां कई कंपनियों के कार्यालय होने के कारण कर्मचारियों को दफ्तर पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Heavy rains in Gurugram
दरअसल, बुधवार को 4 घंटे तक हुई तेज बारिश के चलते सड़कों गुरुग्राम की सड़कों पर पानी भर गया। बारिश के कारण नरसिंहपुर चौक और हीरा होंडा चौक बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वै‍कल्पिक मार्गों से निकलने की एडवाइजरी जारी की थी, लेकिन बावजूद इसके लोग सड़क पर भरे पानी के कारण परेशान होते रहे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की छापेमारी, डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की नकदी बरामद