सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. heavy rain stops Amarnath Yatra
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जून 2018 (09:37 IST)

भारी बारिश के कारण पहलगाम - बालटाल में रोकी यात्रा, आज नहीं हो सकेंगे बाबा अमरनाथ के दर्शन

heavy rain
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में गुरुवार को भारी बारिश शुरू होने के कारण पवित्र अमरनाथ यात्रा में विलंब हुआ। सुत्रों के अनुसार बारिश को देखते हुए बुधवार को निकले पहले जत्थे के श्रद्धालुओं को आज बाबा अमरनाथ के दर्शन नहीं हो सकेंगे। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह से हो रही भारी बारिश से अमरनाथ यात्रा के पारंपरिक मार्ग पहलगाम और नजदीकी मार्ग बालटाल में सड़कों पर फिसलन के कारण यात्रा में देर हुई। चंदनबाड़ी की ओर बढ़ने वाले काफी संख्या में श्रद्धालु नुनवान पहलगाम आधार शिविर में रूके हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि अगर मौसम में सुधार होता है और पैदल यात्रा के लिए सड़क सुरक्षित होने की सूचना मिलती है, तो इन यात्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी।
 
सूत्रों के मुताबिक जम्मू से महिलाओं और साधुओं समेत करीब तीन हजार श्रद्धालु बुधवार की शाम नुनवान पहलगाम और बालटाल आधार शिविर पहुंच चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
भारत को बड़ी राहत, चीन ने घटाया आयात शुल्क