शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. heavy rain in delhi, Traffic snarl due to water logging
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जुलाई 2023 (15:38 IST)

दिल्ली में भारी बारिश, सड़कें डूबी, जनजीवन प्रभावित

दिल्ली में भारी बारिश, सड़कें डूबी, जनजीवन प्रभावित - heavy rain in delhi, Traffic snarl due to water logging
Delhi News : दिल्ली में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन पर बुरा असर पड़ा। कनाट पैलेस से लेकर मिंटो रोड तक कई इलाकों में सड़कें डूब गई। इस वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति दिखाई दी। 
शहर में लगातार बारिश के बाद दिल्ली के रवीन्द्र नगर इलाके में गंभीर जलजमाव देखा गया। कनाट पैलेस, अकबर रोड़ समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव देखने को मिला।
 
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह बारिश से कारण कई यात्रियों को असुविधा हुई। उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आईएमडी ने दिन के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
 
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 96 फीसदी दर्ज की गई।
 
हिमाचल में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी :  शिमला में मौसम विभाग कार्यालय ने हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी करते हुए 8-9 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। अत्यधिक भारी बारिश से संबंधित ‘रेड’ अलर्ट एक दिन में 204 मिलीमीटर से अधिक बारिश की संभावना को दर्शाता है।
 
मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 8-9 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की आशंका है। शिमला, सिरमौर, सोलन और लाहौल एवं स्पीति के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।
 
ये भी पढ़ें
रायबरेली में दर्दनाक हादसा : तालाब में नहाने गए 8 में से 5 बच्चों की मौत, 3 को बचाया गया