गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Haryana Violence : Nuh SP varun singla transfered
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (08:51 IST)

हिंसा के बाद एक्शन में हरियाणा सरकार, नूंह SP वरुण सिंगला का ट्रांसफर

हिंसा के बाद एक्शन में हरियाणा सरकार, नूंह SP वरुण सिंगला का ट्रांसफर - Haryana Violence : Nuh SP varun singla transfered
Haryana Violence : हरियाणा के कई शहरों में भड़की हिंसा के बाद अब मनोहर लाल खट्टर सरकार एक्शन में नजर आ रही है। नूंह के पुलिस अधिक्षक वरूण सिंगला का ट्रांसफर कर दिया गया है। नरेंद्र बिजारनिया नूंह के नए एसपी होंगे।
 
नूंह में अभी भी तनाव बना हुआ है। बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक मस्जिद में उपद्रवियों ने आग लगा दी। गुरुवार को हिंसा का कोई नया मामला सामने नहीं आया। पुलिस का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है।
 
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी वी एस एन प्रसाद ने गुरुवार को दावा किया कि राज्य में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि CRPF की दंगा रोधी इकाई रैपिड एक्शन फोर्स का एक केंद्र जल्द ही नूंह में स्थापित किया जाएगा।
 
प्रसाद ने बताया कि हरियाणा में सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में कुल 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 5 जिलों में 93 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिनमें नूंह में 46 और गुरुग्राम में 23 प्राथमिकी शामिल हैं।
 
नूंह में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 3 घंटे के लिए कर्फ्यू में फिर से ढील दी जाएगी। मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं भी गुरुवार को दोपहर एक बजे से तीन घंटे के लिए बहाल कर दी गईं।
 
कुछ दिन पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की जलाभिषेक यात्रा को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में भड़की हिंसा गुरुग्राम और राज्य के अन्य जिलों तक फैल गई। इन झड़पों में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई है।
 
ये भी पढ़ें
Weather Updates: यूपी और राजस्थान में भारी वर्षा की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट