शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Haryana Assembly election political equations may be change aftar exit poll
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019 (07:25 IST)

एग्जिट पोल के बाद सीएम मनोहरलाल खट्टर को भारी पड़ेगी आज की रात, किंगमेकर बन सकते हैं दुष्यंत चौटाला

एग्जिट पोल के बाद सीएम मनोहरलाल खट्टर को भारी पड़ेगी आज की रात, किंगमेकर बन सकते हैं दुष्यंत चौटाला - Haryana Assembly election political equations may be change aftar exit poll
हरियाणा विधानसभा चुनाव की होने वाली काउंटिंग से पहले अचानक राज्य की सियासत  गर्मा गई है। इंडिया टुडे –एक्सिस के एग्जिट पोल में त्रिंशुक विधानसभा के अनुमान के बाद अब सभी की निगाह गुरुवार को होने वाली काउंटिंग पर लग गई है। एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुमान में हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने और क्षेत्रीय पार्टी के किंगमेकर बनने की संभावना जताई गई है।
अगर हरियाणा के चुनाव नतीजे एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक ही हुए तो जेजेपी के नेता दुष्यंत कुमार चौटाला नई विधानसभा में किंगमेकर बन सकते है।

इंडिया टुडे -एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक जेजेपी को 90 सदस्यीय विधानसभा में 6 से 10 सीटें मिल सकती है। अगर गुरुवार को आने वाले चुनावी नतीजों में भाजपा या कांग्रेस किसी को अपने बल पर बहुमत नहीं मिलता है तो इतनी सीटों के साथ जेजेपी किंगमेकर बनने की भूमिका में नजर आ सकती है। 
दुष्यंत कुमार चौटाला की पार्टी ने राज्य की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है और चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने खूब जोर-शोर से स्थानीयता का मुद्दा उठाया था और अपने परदादा ताऊ चौधरी देवीलाल के नाम पर वोट मांगते हुए नजर आए थे। चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने जो जाट कार्ड खेला था अगर वह इसमें कामयाब होते है तो चुनाव नतीजे ठीक वैसे ही हो सकते है जैसा एग्जिट पोल के अनुमानों में बताया जा रहा है।   
इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में भाजपा को 32 से 44 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है वहीं कांग्रेस को 30 से 42 सीटें मिल सकती है। इसके अलावा पहली बार विधानसभा के चुनावी मैदान में कूदी जेजेपी को 6 से 10 सीटे मिलने की संभावना जताई गए है। वहीं हरियाणा विधानसभा के अन्य सभी एग्जिट पोल में भाजपा को अकेले दम पर बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा है।   
वहीं एग्जिट पोल के आने के बाद हरियाणा में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने फिर कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया है, वहीं जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला मतदान के दिन यानि 21 अक्टूबर को अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर चुके है। बहरहाल हरियाणा में सत्ता में काबिज भाजपा और उसके मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के गुरुवार का दिन काफी अहम होने जा रहा है और ऐसे में बुधवार की रात मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के लिए काफी भारी पड़ने वाली रात होगी।