शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hardik Patel, Warning, Gujarat Government
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (11:04 IST)

हार्दिक पटेल की चेतावनी, तो त्याग देंगे जल भी

हार्दिक पटेल की चेतावनी, तो त्याग देंगे जल भी - Hardik Patel, Warning, Gujarat Government
अहमदाबाद। हार्दिक पटेल का अनिश्चितकालीन अनशन 12वें दिन भी जारी रहा। इसके साथ ही उनकी अगुवाई वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) ने बुधवार को यह घोषणा की कि अगर गुजरात की भाजपा सरकार 24 घंटे के अंदर उनके साथ बातचीत शुरू नहीं करती है तो वे जल भी त्याग देंगे।


अहमदाबाद के बाहरी इलाके में स्थित हार्दिक के आवास पर यह घोषणा करते हुए पीएएएस के संयोजक मनोज पनारा ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधियों को निश्चित रूप से अनशन स्थल पर आना चाहिए और पाटीदार नेता से बात करनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि हार्दिक की सेहत बिगड़ती जा रही है, लेकिन सरकार ने इसके समाधान के लिए कोई मंशा जाहिर नहीं की है। अगर सरकार 24 घंटे के अंदर हार्दिक से बातचीत नहीं करती है तो वे अब पानी पीना भी छोड़ देंगे।

उन्होंने कहा कि समूचा राज्य और यहां के लोग उन्हें लेकर चिंतित हैं और उनके लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार को कोई परवाह नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, जानिए पूरा मामला