गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hardik patel resigns from congress
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 मई 2022 (11:16 IST)

गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल का कांग्रेस से इस्तीफा, भाजपा में जाने की अटकलें

Hardik Patel
गांधीनगर। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को पार्टी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसे गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। उनके भाजपा में जाने की अटकलें हैं।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।'
 
ट्वीट के साथ उन्होंने अपने इस्तीफे की कॉपी भी शेयर ‍की है। इसमें उन्होंने राम मंदिर, सीएए, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, जीएसटी समेत कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने अपने इस्तीफे में बताया कि पार्टी को हर राज्य में क्यों रिजेक्ट किया जा रहा है।

हार्दिक ने कांग्रेस पर गुजरात विरोधी सोच होने का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति कर रही है और खुद को एक विकल्प के तौर पर पेश करने में विफल रही है।
 
इस्तीफे की कॉपी को देख इस बात की अटकलें तेज हो गई है कि हार्दिक जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें
भारत में कोविड-19 के 1,829 नए मामले, 33 की मौत