शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gurjar agitation ended in Rajasthan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (13:21 IST)

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन हुआ समाप्त, सरकार के साथ बनी सहमति

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन हुआ समाप्त, सरकार के साथ बनी सहमति - Gurjar agitation ended in Rajasthan
जयपुर। सरकार के साथ सहमति बनने के बाद गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने बयाना में जारी अपना 11 दिन पुराना आंदोलन गुरुवार की सुबह समाप्त कर दिया। इसके साथ ही दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है और कई जिलों में बंद पड़ी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी चालू हो गई हैं।

उल्लेखनीय है कि आरक्षण सहित अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल की बुधवार को यहां मंत्रिमंडलीय उप समिति के साथ बैठक हुई जिसमें छह बिंदुओं पर सहमति बनी थी।

पुलिस के अनुसार, रेलवे ट्रेक पर बैठे गुर्जर समाज के लोग गुरुवार को अपने घरों को लौट गए। इसके साथ ही भरतपुर सहित कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गुर्जर आंदोलन समाप्त हो जाने के कारण प्रभावित रेल संचालन बहाल कर दिया गया है।
जो ट्रेन बदले हुए मार्ग पर चल रही थीं, उन्हें अब उनके मूल मार्ग पर चलाया जाएगा। आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनकारी बयाना के पीलूपुरा के पास दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर पटरी पर बैठे थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल की लोकल ट्रेनों में भीड़, Corona नियमों के प्रति दिखी लापरवाही