शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. govt directs internet companies to immediately block 59 chinese apps
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जुलाई 2020 (01:00 IST)

केंद्र का इंटरनेट कंपनियों को निर्देश, सभी 59 चीनी ऐप्स तुरंत बंद करें

केंद्र का इंटरनेट कंपनियों को निर्देश, सभी 59 चीनी ऐप्स तुरंत बंद करें - govt directs internet companies to immediately block 59 chinese apps
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों को प्रतिबंधित 59 चीनी मोबाइल ऐप पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए। सूत्रों ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के आपातकालीन उपबंध के तहत सरकार ने ये निर्देश जारी किए हैं।
 
दूरसंचार मंत्रालय के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि आदेश की दो सूची हैं। पहली सूची में 35 ऐप के नाम हैं और दूसरी सूची में 24 ऐप के नाम हैं।
 
उन्होंने कहा कि सभी इंटरनेट सेवाप्रदाताओं को पहले की घोषणा के अनुसार सभी 59 चीनी ऐप पर रोक लगाने के निर्देश अब जारी कर दिए गए हैं।
 
इंटरनेट कंपनियों को दूरसंचार विभाग के एक आदेश में कहा गया है कि 24 ऐप पर रोक के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के आपातकालीन उपबंध 69ए के तहत तत्काल रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।इसके अलावा 35 ऐप को बंद करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे।
 
इन सूची में वे ही नाम हैं जिन पर सरकार ने सोमवार को प्रतिबंध लगाया था। इनमें टिकटॉक, यूसी न्यूज, यूसी ब्राउजर, वीवा वीडियो, मी वीडियो कॉल, बिगो लाइव और वीचैट इत्यादि शामिल हैं। (भाषा)