गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Google wi fi
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 जुलाई 2016 (12:42 IST)

20 लाख लोग कर रहे हैं मुफ्त वाईफाई का प्रयोग

20 लाख लोग कर रहे हैं मुफ्त वाईफाई का प्रयोग - Google wi fi
न्यू यॉर्क। सर्च इंजन कंपनी गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने कहा है कि भारत में लगभग 20 लाख लोग हर महीने  प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। यह वाईफाई सुविधा गूगल व रेलटेल ने स्थापित की है।
भारत में जन्मे पिचाई ने निवेशकों के साथ एक संवाद में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘ हम भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले लाखों भारतीयों को हाईस्पीड वायरलेस इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे तथा रेलटेल के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’ 

गूगल ने देश के 23 प्रमुख स्टेशनों पर वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे की दूरसंचार इकाई रेलटेल से गठजोड़ किया है। इन रेलवे स्टेशनों में मुंबई सेंट्रल, पुणे, भुवनेश्वर, भोपाल, रांची, रायपुर, विजयवाड़ा, एर्नाकुलम, विशाखापट्टनम, जयपुर, पटना, गुवाहाटी, उज्जैन, इलाहाबाद व चेन्नई सेंट्रल है।
 
गूगल की इस साल के आखिर तक इस परियोजना के तहत देश भर में 100 रेलवे स्टेशनों पर हाईस्पीड सार्वजनिक वाईफाई सेवा उपलब्ध कराने की मंशा है। (भाषा)