दिवाली पर भारी जीएसटी, फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में रही गिरावट के बीच धनतेरस और दिवाली के बावजूद स्थानीय स्तर पर त्योहारी मांग सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए लुढ़ककर 30,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 650 रुपए फिसलकर 40,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
आलोच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय स्तर पर चार दिन कारोबार हुआ। गुरुवार को दिवाली और शुक्रवार को गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर बाजार बंद रहा। धनतेरस के बावजूद इस बार बाजार में चहल-पहल नहीं दिखी, जिससे दोनों कीमती धातुओं पर दबाव रहा।
कारोबारियों का कहना है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से सोने पर कर की दर बढ़ने का असर मांग पर देखा गया।
वैश्विक बाजारों में भी दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का रुख हावी रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 23.70 डॉलर लुढ़ककर सप्ताहांत पर 1,280.05 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 24.30 डॉलर फिसलकर 1,281.80 प्रति औंस पर आ गया। चांदी हाजिर 0.40 डॉलर टूटकर शुक्रवार को 16.97 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
स्थानीय बाजार में चार कारोबारी दिवस में से बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। इस दौरान सोना स्टैंडर्ड 200 रुपये फिसलकर सप्ताहांत पर 30,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूरे सप्ताह 24,700 रुपए पर टिकी रही।
सिक्का निर्माताओं की ग्राहकी कमजोर पड़ने से सप्ताह के दौरान चांदी हाजिर के भाव 650 रुपए लुढ़ककर 40,850 रुपए प्रति किलोग्राम रहे। चांदी वायदा भी 520 रुपए की साप्ताहिक गिरावट में 40,850 रुपए प्रति दस ग्राम बोली गई। सिक्कों में कोई बदलाव नहीं हुआ और सिक्का लिवाली तथा बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे। (वार्ता)