• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. GoAir
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जून 2019 (20:08 IST)

गोएयर की 1,769 रुपए किराए की पेशकश, 18 से 23 जून तक बुकिंग की जा सकेगी

GoAir। गोएयर की 1,769 रुपए किराए की पेशकश, 18 से 23 जून तक बुकिंग की जा सकेगी - GoAir
नई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी गो एयर ने वीकेंड गेटवे या फैमिली वैकेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1,769 रुपए शुरुआती किराए की पेशकश की है जिसके लिए मंगलवार से 23 जून तक बुकिंग की जा सकेगी।
 
कंपनी ने सोमवार को यहां बताया कि फ्‍लाईस्‍मार्ट किरायों का लाभ उठाने के लिए 18 से 23 जून तक बुकिंग की जा सकेगी और इसकी यात्रा अवधि 1 जुलाई से 30 सितंबर 2019 तक है।
 
उसने कहा कि उसकी वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक करने वालों को प्रोमोकोड के साथ 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी। दिल्‍ली से लखनऊ, रांची, पटना, कोलकाता, बेंगलुरु, गुवाहाटी, गोवा और बागडोगरा के टिकट बुकिंग की सकती है।