कृषिमंत्री की अनूठी सलाह, धान के खेतों में कराओ ब्यूटी कॉन्टेस्ट, युवाओं की बढ़ेगी रुचि
file photo
गोवा। गोवा के कृषिमंत्री विजय सरदेसाई ने अनूठा सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेती की ओर आकर्षित करने के लिए धान के खेतों में सौन्दर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए।
सरदेसाई ने कहा कि अगर धान के खेतों में ब्यूटी कॉन्टेस्ट करने से युवा खेती की तरफ आकर्षित होते हैं तो वे ऐसा करने के पक्ष में हैं। मंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी को लगता है कि कृषि बूढ़े लोगों का व्यवसाय है। अत: वे इससे दूरी बनाकर रखते हैं।
विधानसभा में कृषि के लिए अनुदान की मांगों को लेकर किए गए सवालों का जवाब देते हुए मंत्री सरदेसाई ने कहा कि अगर आप चाहें तो धान के खेत में ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित कर सकते हैं। इससे युवा वहां आएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को कृषि की ओर लाने के लिए जो करना संभव हो वह करना चाहिए।
सरदेसाई तब भी चर्चा में आए थे, जब उन्होंने जुलाई की शुरुआत में ‘वैदिक कृषि’ की हिमायत की थी। उन्होंने कहा था कि किसानों को अच्छी फसल के लिए अपने खेतों में मंत्रों का जाप करना चाहिए।