शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ghost at Metro station
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मार्च 2015 (10:02 IST)

मेट्रो स्टेशन पर भूत बनकर युवक का हंगामा!

Delhi Jhandewalan Metro station
नई दिल्ली। दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने जमकर हंगामा किया। ये शख्स अजीबोगरीब हरकतें कर रहा था और खुद को भूत बता रहा था।
 
मेट्रो स्टेशन पर ये हंगामा तकरीबन एक घंटे तक चलता रहा। इस शख्स को काबू करने पहुंचे स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मियो के भी हाथ पैर फूल गए।
 
इस हंगामे की वजह से मेट्रो की ब्लू-लाइन सेवा भी प्रभावित हई। बाद में इस शख्स को काबू कर एम्बूलेंस में बिठाकर अस्पताल ले जाया गया।
 
पुलिस को आशंका है हंगामा करने वाला शख्स या तो नशे की हालत में था या वो कोई मानसिक रोगी है।
आईबीएन-7