मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. General VK Singh said on Agneepath Army has never been a source of employment
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जून 2022 (17:15 IST)

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने ‘अग्‍निपथ’ पर कहा, ‘सेना कभी रोजगार का जरिया नहीं रही’

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने ‘अग्‍निपथ’ पर कहा, ‘सेना कभी रोजगार का जरिया नहीं रही’ - General VK Singh said on Agneepath Army has never been a source of employment
अग्‍निपथ योजना पर मच रहे बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री जनरल वीके  सिंह का बयान आया है। उन्‍होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कि अग्‍निपथ स्‍कीम पर विपक्ष युवाओं को गुमराह कर रहा है। योजना पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। उन्‍होंने कहा कि सेना कभी भी रोजगार का जरिया नहीं रही है। बल्‍कि यह तो युवाओं के लिए देश सेवा में जाने का एक सुनहरा मौका है। उन्‍होंने कहा कि सेना में कई शर्तें हैं, यहां भी होगी। लेकिन योजना को बिना जाने और समझे इसका विरोध करना ठीक नहीं है। युवाओं को पहले इसे समझना चाहिए, इसके बाद इस पर अपनी राय जाहिर करना चाहिए।

बता दें कि सरकार ने अग्‍निवीर बनने की उम्र सीमा को 2 साल बढा दिया है। हालांकि बावजूद इसके देशभर में इसके विरोध में हो रहे प्रदर्श्न नहीं थम रहे हैं। गुरुवार को देश के 7 राज्‍यों में दिनभर उग्र पदर्शल हुए। शुक्रवार को भी बिहार के दानापुर समेत अन्‍य क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं जारी हैं।

इसी बीच आर्मी चीफ का बयान आया है कि जल्‍द ही अग्‍निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बता दें कि सरकार ने ‘अग्‍निपथ’ नाम से योजना का ऐलान किया है, जिसमें युवाओं को 4 साल के लिए फौज में सेवाएं देने का मौका मिलेगा। लेकिन फौज में जाने की तैयारी कर रहे युवा अपने विभिन्‍न मुद्दों को लेकर देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं।